September 23, 2024

कानून-व्यवस्था और अपराधों को लेकर बैठक, प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

0

बस्तर.

प्रमुख सचिव (गृह) छग शासन द्वारा शुक्रवार को बस्तर संभाग के समस्त जिलों के कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम और नक्सल अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने वर्ष-2023 और उसके पूर्व की अवधि में बस्तर संभाग अंतर्गत घटित अपराधिक प्रकरणों की तुलनात्मक विश्लेषण, असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं बुनियादी पुलिस कार्रवाई के संदर्भ में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाईश दी गई।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज  बालाजी राव, उमनि एवं पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *