आज दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार पेश करेगी विश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली
आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रस्तावित विश्वास मत को सदन में पेश किया जाएगा। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने उनकी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की और प्रत्येक को पार्टी बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। इसी मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि मैं विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली की जनता के सामने यह साबित हो सके कि बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' दिल्ली में 'ऑपरेशन कीचड़' बन गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किया गया 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया क्योंकि वह 'आप' के किसी भी विधायक को नहीं खरीद सकी। इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दल भाजपा के बीच भारी हंगामा होने की संभावना है।