November 27, 2024

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

सिंगरौली
यातायात पुलिस सिंगरौली द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 22 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया था। उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को रुस्तम जी सभागार, कार्यालय पुलिस अधीक्षक में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट करके श्री अरुण पांडे थाना कोतवाली द्वारा स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री विक्रम सिंह राठौर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट करके सूबेदार श्री आशीष तिवारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट करके सूबेदार श्री आशीष तिवारी द्वारा स्वागत किया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, सामाजिक संगठनों, मीडिया कर्मियों एवं स्कूली छात्राओं को अवगत कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना दुर्घटना को आमंत्रण देना जैसा है इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करनी चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम सराहनीय रहा।

पुरस्कार वितरण के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान रश्मि एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान रानी भारती एंड ग्रुप, तृतीया स्थान साक्षी एंड ग्रुप को दिया गया।ड्राइंग एंड पेंटिंग में प्रथम स्थान सुष्मिता कुमारी एंड पूजा सिंह, द्वितीय स्थान सोनिया एंड बबिता, तृतीया स्थान सुनीता एंड ज्योति को दिया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता में जन भागीदारी निभाने के लिए होटल सत्य इंटरनेशनल के स्वामी श्री एसडी सिंह, अधिवक्ता अवनीश दुबे, म्यूजिकल ग्रुप, रॉयल एनफील्ड एजेंसी, नर्सिंग कॉलेज एवं मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाठक को थाना यातायात प्रभारी श्री दीपेंद्र सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी श्री अरुण पांडे एवं सूबेदार श्री आशीष तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *