September 23, 2024

राजस्थान : मंत्रिमंडल शपथ से पहले डीजीपी बदले, उमेश मिश्रा को वीआरएस, उत्कल रंजन को दिया चार्ज

0

जयपुर.

राजस्थान में नए मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले डीजीपी उमेश मिश्रा को वीआरएस दे दिया गया और उनका चार्ज डीजीपी होमगार्ड उत्कल रंजन साहू को दे दिया गया। उत्कल रंजन साहू राजस्थान कैडर के सबसे सीनियर आईपीएस हैं। इसलिए उन्हें यह चार्ज दिया गया है। हालांकि, साहू के रिटायरमेंट में अभी छह महीने शेष हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से जारी ऑर्डर में उन्हें सिर्फ चार्ज दिया गया है।

राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में वरिष्ठता लांघ कर डीजीपी बनाए गए उमेश मिश्रा को शुक्रवार शाम वीआरएस दे दिया गया। उनकी जगह फिलहाल डीजी होमगार्ड उत्कल रंजन साहू को डीजी पुलिस का चार्ज दिया गया है। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि 5 जनवरी से जयपुर में होने जा रही डीजी कांफ्रेंस के बाद राज्य सरकार राजस्थान में नया डीजीपी भी तैनात कर सकती है। हालांकि, उमेश मिश्रा के रिटायर होने में अभी 5 महीने और थे। उनका कार्यकाल 1 मई 2024 तक था। लेकिन पिछली सरकार से नजदीकियों के चलते उन्हें सरकार ने हटा दिया।

साल 1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा को तीन नवंबर 2022 को गहलोत सरकार ने डीजीपी बनाया था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मिश्रा को पुलिस खुफिया की कमान दे दी गई थी। दिसंबर 2018 से वे एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इसके बाद 2022 में उन्हें कई आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता लांघ कर डीजीपी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *