September 23, 2024

अमेरिका: कोरोना वैक्सीन के अपडेट हुए बूस्टर डोज को मिलेेगी मंजूरी, ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से मुकाबले की तैयारी

0

न्यूयार्क
इस सप्ताह ओमिक्रोन के नए स्ट्रेन से मुकाबले के लिए नए कोविड-19 बूस्टर शाट को मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। FDA (US Food and Drug Administration ) की ओर से यह अप्रूवल दी जानी है। इसके बाद देश में लोग इस बूस्टर डोज को ले सकेंगे। डेली मेल ने द वाल स्ट्रीन जर्नल के हवाले से बताया कि कोरोना वैक्सीन को मोडिफाई किया गया है ताकि यह नवीनतम ओमिक्रोन वैरिएंट से मुकाबला कर सके। लेकिन अमेरिकी एजेंसी FDA ने अभी मनुष्यों पर इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

कोविड-19 की शुरुआत से ही अमेरिका ने सबसे अधिक महामारी का प्रकोप झेला है। अब यहां ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से मुकाबले की तैयारी चल रही है। अगले कुछ दिनों में यानि एक सप्ताह के भीतर ही FDA कोरोना वैक्सीन के अपेडेटेड बूस्टर शाट को मंंजूरी दे देगा।

FDA कमिश्नर राबर्ट कैलिफ (Robert Califf) ने पिछले सप्ताह एक ट्वीट किया था जिसमें बताया, ' मौजूदा mRNA वैक्सीन सुरक्षित है और इसके लाखों लोगों को दिया भी जा रहा है।' उन्होंने यह भी लिखा कि मंजूरी देने से पहले FDA साक्ष्यों की उचित तरीके से जांच करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *