नए साल में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले
मुंबई
नए साल 2024 के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21 अंकों की कमजोरी के साथ 72218 पर खुला। जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 3 अंक नीचे 21727 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165 अंक टूटकर 72075 पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, निफ्टी 35 अंक नीचे 21695 पर आ गया था।
निफ्टी टॉप गेनर
निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में कोल इंडिया 1.10 फीसद ऊपर 380.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। टाटा मोटर्स भी 1.10 फीसद ऊपर 788.50 रुपये पर था। ग्रासिम में 1.06 फीसद की तेजी थी और यह 2157.50 रुपये पर पहुंच गया था। डॉक्टर रेड्डी में 0.94 फीसद और इतनी ही तेजी बीपीसीएल में भी थी। डॉक्टर रेड्डी 5850.75 रुपये और बीपीसीएल 454.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
निफ्टी टॉप लूजर
आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप लूजर के लिस्ट में आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर थे। आयशर मोटर्स में 2 फीसद से अधिक की गिरावट थी। यह 456.60 रुपये पर आ गया था।
शेयर बाजार की इस गिरावट में अडानी पावर 0.24 फीसद नीचे 523.90 रुपये पर आ गया था। अडानी ग्रीन लाल होकर 1589.75 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज लाल निशान के साथ 2847.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी कमजोर था। दूसरी ओर अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, एनडीटीवी ,ACC, अंबुजा सीमेंट और अडानी टोटल गैस हरे निशान पर थे।