September 22, 2024

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, नहर के पास शव मिलने से मचा हड़कंप

0

जालंधर
पंजाब के जालंधर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस के एक डीएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी. डीएसपी दलबीर सिंह का शव मिलने के इलाक में हड़कंप मच गया. बता दें की दलबीर सिंह का शव बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क किनारे मिला था. मिली जनकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जालंधर में ही डीएसपी का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी गन से फायरिंग कर दी थी. इसके बाद दोनों पार्टियों में सुलह हो गई थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत दलबीर सिंह का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

डीएसपी के दोस्तों के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात को उन्होंने नये साल की पार्टी के बाद डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे छोड़ दिया था. घटना के वक्त डीएसपी के साथ उनके गार्ड मौजूद नहीं थे. पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में डीएसपी के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि डीएसपी की मौत से संबंधित कोई सुराग मिल सके.

मृतक डीएसपी के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि हमे पुलिस ने दलबीर की लाश मिलने की सूचना दी. उनके सिर पर चोट लगी है. मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. बता दें, दलबीर सिंह एक जानेमाने वेटलिफ्टर थे और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

संगरूर में तैनात थे
दलबीर सिंह जालंधर के रहने वाले थे, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग में संगरूर में थी. बता दें कि पंजाब आर्म्ड पुलिस में तैनात दलबीर सिंह जानेमाने वेटलिफ्टर थे और उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि पंजाब पुलिस पहले इस घटना को सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह हत्या का मामला सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार डीएसपी दलबीर सिंह की गर्दन में गोली फंसी हुई थी और उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे.

नए साल पर की थी पार्टी…
मिली जनकारी के मुताबिक बस्ती बावा खेल नहर के शव पड़े होने की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा,तो उनकी पहचान डीएसपी दलबीर सिंह के रूप में हुई. बता दें कि गर्दन में गोली मिलने के बाद उनकी हत्या से सनसनी फ़ैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृत दलबीर सिंह में 31 दिसंबर की रात अपने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी की थी. वहीं उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि पार्टी खत्म होने के बाद उन्होंने दलबीर सिंह को बस स्टैंड के पास छोड़ा था. इसके बाद पुलिस बस स्टैंड के आसपास लगे सभी सीसीटीवी खंगाल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *