शीतलहर की चपेट में राजस्थान, राजधानी जयपुर सहित कई जिले घने कोहरे की चपेट में
जयपुर.
राजस्थान में सर्दी तेज होने लगी है. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को भी घना कोहरा छाया रहा। हाड़ कंपाने वाली सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। माउंट आबू में सुबह ओस की बूंदों के साथ बर्फ की परते जमी हुई नजर आई।
जबकि मौसम विभाग ने करीब 9 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, अलवर, करौली, कोटा, टोंक, बूंदी, चूरू, गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर का अलर्ट है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। ठंडी हवा और कोहरे के कारण सर्दी तेज हो गई है। हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर, झुंझुनू, चूरू समेत अन्य जगहों पर ज्यादा कोहरा देखने को मिला। कोहरे के चलते ठंडी हवा चलना शुरू हो गई। सबसे कम तापमान सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर और बीकानेर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 25 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू समेत कई जगहों पर पेड़-पौधों और वाहनों पर बर्फ की परते जमी हुई नजर आई। माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिसके कारण ओस की बूंदें भी बर्फ के रूप में तब्दील हो गई।
अजमेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 22.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 19.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 20.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 22 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 23 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 24.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 25.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 19.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 22 डिग्री सेल्सियस, बारां में 19.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 21 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 19.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 20.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 19.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।