जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 सवारियों की मौके पर मौत, चार गंभीर घायल
जयपुर.
राजस्थान के कोटा के नेशनल हाईवे सिमलिया 27 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकी हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस व बचाओ दल पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है. इदर घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बताया जा रहा है की एक स्लीपर कोच बस सुबह ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान कराड़िया पेट्रोल पंप के नजदीक तेजी से आ रही बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा हो गया. हादसा में कई लोगों के चोटे आई हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जबकि एक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान बस में करीब 50 लोग सवार थे. इधर घटना की सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है.
गुजरात से अहमदाबाद होते हुए कानपुर जा रही थी बस
सिमलिया थानाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि यह बस गुजरात के राजकोट से अहमदाबाद होते हुए कानपुर उत्तर प्रदेश जा रही थी. घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है. दुर्घटना के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के निवासी नारायण और इटावा भरथना निवासी जितेंद्र हैं, चौथे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.