September 23, 2024

चुनाव तक हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दे आते रहेंगे : तेजस्वी यादव

0

पटना
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में अभी से ही आरोप-प्रत्यारोप जोर पकड़ता जा रहा है। राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तक हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दे आते रहेंगे।

चर्चा के दौरान जब तेजस्वी से सीएए कानून को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर क्या कहा जा सकता है। कई बार होता है कि गुब्बारे की तरह किसी चीज को छोड़ दिया जाता है, उसी पर बयानबाजी होती है और होता कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद का स्टैंड क्या रहा है, यह आप लोगों को पता है। चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे।

ईडी की हो रही कारवाई पर उन्होंने कहा कि यह तो पहली बार है नहीं, ना पहली बार है और ना ही अंतिम बार है। जब तक चुनाव चलता रहेगा तब तक ये होता रहेगा। हम तो पहले ही कह चुके हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि जांच एजेंसियां भी दबाव में काम कर रही हैं। अब इसी पर बार-बार सफाई देना ठीक नहीं। इंडिया गठबंधन से जुड़े एक प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है। सब लोगों से बात होने के बाद तारीख तय होगी। मीटिंग कब होगी, कैसे होगी, यह भी अभी साफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *