September 23, 2024

आज सोना और चांदी दोनों गिरावट की कीमतों के साथ ओपन हुए

0

नईदिल्ली
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार की शुरुआत कीमतों में गिरावट के साथ हुई,। आज 04 जनवरी 2024 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 04 January 2024) जारी की गईं। आज सोना (18 कैरेट) 326/- रुपये प्रति 10 ग्राम, (22 कैरेट) 400/- रुपये और (24 कैरेट ) 440/- रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर मिल रहा है जबकि चांदी 2000/- रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर कारोबार करती दिखाई दे रही है।

चार महानगरों में क्या है 18  कैरेट सोने का भाव?

18 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 47,660/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 47,540/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 47,540/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 48,030/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

कितनी कीमत पर मिल रहा 22 कैरेट सोना?

22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,250/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 58,100/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 58,100/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 58,700/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

24 कैरेट सोने का लेटेस्ट भाव क्या है?

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 63,530/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 63,380/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 63,380/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 64,040/- रुपये ट्रेड कर रही है।

1 किलोग्राम चांदी का आज का रेट क्या है?

चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 76,600/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 76,600/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 78,000/- रुपये है।

गोल्ड हॉलमार्किंग क्यों अनिवार्य?

अगर आप सोना खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम की है, 1 अप्रैल 2023 से सोना खरीदने-बेचने के नियम बदल चुके हैं।

     इसके तहत अब ज्लैवर्स बिना हॉलमार्क वाले गहने नहीं बेच सकेंगे।

    अगर आप घर में रखा पुराना सोना बेचना चाहते हैं या एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 6 अंकों वाला HUID नंबर अनिवार्य है।

    बिना इस नंबर के आप सोना एक्सचेंज या बेच नहीं पाएंगे ।

    सोने की ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का लोगो और शुद्धता का निशान भी होना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *