September 23, 2024

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 67वीं राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, मोदी सरकार में मिला खेलों को बड़ा मंच

0

जयपुर.

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान दीया कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे 27 राज्यों के खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों का महा मंच मिला है।

मोदी द्वारा शुरू की गई उदयमान खेल प्रतिभा योजना, फिट इंडिया कार्यक्रम, खेलो इंडिया, विशेष क्षेत्र खेल योजना, ओलंपिक पोडियम योजना जैसी कई योजनाओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों का महा मंच मिला है। उनके प्रयासों से देश-प्रदेश के होनहार और हुनरमंद युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इससे युवा खेलों में भविष्य निर्माण के साथ-साथ अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहा है। इस दौरान शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान नवीन जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती गोपाल सैनी, राजस्थान कबड्डी संघ अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत, राजस्थान संयोजक क्रीड़ा भारती मेघ सिंह, राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा निदेशक काना राम और जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र हंस भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *