November 26, 2024

khirkiya news: ग्राम पंचायत चारूवा मे 14 लाख 80 हजार से बना स्टॉप डेम पहली बारिश में बहा

0

खिरकिया
khirkiya news:
शासकीय निर्माण कार्यों में किस तरह लापरवाही बरती जा रही है ग्राम पंचायत  चारूवा मैं 14 लाख 80 हजार रुपए की लागत से पामड़ी नदी पर बना स्टॉप डेम  पहेली बारिश में ही बह गया आरोप यह भी है इस स्टॉप डैम में काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरों का भुगतान तक नहीं किया गया पंच का आरोप है कि सरपंच , सचिव, इंजीनियर और ठेकेदार सहित अधिकारियों की मिलीभगत से स्टॉप डैम का निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर डैम की मात्र दो दीवार बनाकर सरपंच सचिव ठेकेदार ने मिलीभगत कर 14 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए जानकारी के अनुसार 8 माह पहले ग्राम पंचायत चारूवा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 14 लाख 80 हजार रुपए की लागत से स्टॉप डेम बनाया गया था यह डैम पहली बारिश में ही बह गया पंच सहित ग्रामीणों ने खुलकर आरोप लगाया है कि निर्माण के दौरान इसमें गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया गया था जिसके चलते स्टॉप डेम पहली बारिश में पानी के प्रवास से ही सह नहीं पाया इसकी जांच व कार्रवाई होना चाहिए।

 ग्रामीणों और पंच मुकेश चौहान पंच राजेश बघेला ने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि कुछ चुनिंदा ठेकेदारों से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है अधिकारियों की मिलीभगत से शासन की राशि की बंदरबांट की जा रही है इस संबंध में स्टॉप डेम के बारे में जानकारी के लिए इंजीनियर कुमारी रेखा मंडलोई से भी मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव नहीं किया।

इनका कहना
टीम गठित कर आर ई एस विभाग से जांच कराई जा रही है।
महेश कुमार बमन्हा, एसडीएम, खिरकिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *