JDU ने सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ाया, नीतीश को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की कर दी मांग
पटना
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में संयोजक बनाए जाने की चर्चा के बीच गुरुवार को जदयू ने अपने सहयोगी दलों पर दबाव और बढ़ा दिया। जदयू ने अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है। बिहार के मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को संयोजक नहीं प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए। सभी दल नीतीश कुमार को अनुभवी, सबसे योग्य चेहरा बता रहे हैं। अगर, नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं तो संयोजक ही क्यों, प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सब पार्टियों की अपनी-अपनी राय है। गठबंधन में फिर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जायेगा। सभी दल कहते हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं तो संयोजक क्यों पीएम का चेहरा बनाया जाए।
मंत्री सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार संयोजक का काम बिना पद के पहले ही कर चुके हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों को वे पहले ही साथ ला चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पहले से ही कहते रहे हैं कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है।