18 गाड़ियों का मार्ग बदला, रेल यात्रियों को 1 सितंबर तक परेशानी
भोपाल
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मानकनगर स्टेशन पर (अतिरिक्त लूप लाइन के कार्य के लिए) नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान भोपाल मंडल से गुजरने वाली 18 गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक यह ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेंगी।
यह ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी
- पुणे से 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिविर्तत मार्ग उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर के रास्ते चलाई जाएगा।
- पनवेल से 27, 29, 30 एवं 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिविर्तत मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27, 29 एवं 31 अगस्त 2022 को प्रस्थान करने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिविर्तत मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी।
- कोच्चूवेली से 30, 31 अगस्त को प्रस्थान करने वाली कोच्चूवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस परिविर्तत मार्ग उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से 01 एवं 02 सितंबर को प्रस्थान करने वाली राप्तीसागर परिविर्तत मार्ग ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जाएगी।