November 30, 2024

बीस देश मिलकर करेंगे हाउती हमलों का मुकाबला

0

बीस देश मिलकर करेंगे हाउती हमलों का मुकाबला

वाशिंगटन
 लाल सागर में हाउती हमलों में तेजी के बीच समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 से अधिक देश अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गए हैं। अमेरिकी नौसेना बल सेंट्रल कमांड (एनएवीसीईएनटी) के कमांडर वाइस एडमिरल ब्रैड कूपर ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

कूपर ने कहा, “कुल मिलाकर 20 से अधिक देश हैं।” परिचालनात्मक रूप से, आप जानते हैं, अभी, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस इन जहाजों की प्रधानता प्रदान कर रहे हैं, और जैसा कि उल्लेख किया गया है, ग्रीस और डेनमार्क कुछ हफ्तों में इसे पूरक करेंगे।”
अमेरिका ने दिसंबर में 'ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन' नामक एक अंतरराष्ट्रीय अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य यमन के अंसार अल्लाह विद्रोही आंदोलन, जिसे हाउती के नाम से भी जाना जाता है, के हमलों से लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों की रक्षा करना था। इसमे ब्रिटेन , बहरीन, कनाडा, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, सेशेल्स, स्पेन और इटली भाग लेंगे।

हाउती विद्रोहियों ने कहा है कि वे लाल सागर और अरब सागर में इजरायली कंपनियों से जुड़े या इजरायल जाने वाले जहाजों को तब तक रोकना जारी रखेंगे जब तक देश गाजा पट्टी में अपनी सैन्य कार्रवाई बंद नहीं कर देता। एक अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हाउती विद्रोहियों ने 19 नवंबर से अब तक 23 बार वाणिज्यिक जहाजों पर हमला किया है।

अमेरिकी बी-1बी लांसर बमवर्षक डकोटा बेस पर दुर्घटनाग्रस्त

वाशिंगटन
 अमेरिका का एक बी-1बी लांसर बमवर्षकदक्षिण डकोटा में एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेस के एक प्रवक्ता एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया, “एल्सवर्थ एयर फ़ोर्स बेस को सौंपा गया एक एयर फ़ोर्स बी-1बी लांसर आज शाम लगभग 5:50 बजे (स्थानीय समय) इंस्टालेशन पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित रूप से बमवर्षक विमान से बाहर निकल आए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने दुर्घटना की जांच शुरू की है।

मैनहट्टन सबवे ट्रेन के पटरी से उतरने से 24 लोग घायल

वाशिंगटन
 अमेरिका के मैनहट्टन में एक सबवे ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के दौरान दो दर्जन लोग घायल हो गए।न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के उप सहायक प्रमुख इयान स्वॉर्ड्स ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।स्वॉर्ड्स ने  कहा, “हमारे कुल 24 लोग घायल हुए हैं।” स्वॉर्ड्स ने बताया कि घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को पहले कहा था कि उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *