2023 में 15,720 पुरुषों ने मांगी हेल्पलाइन से मदद, इंदौर के पति सबसे ज्यादा परेशान
भोपाल
महिलाओं के मानसिक उत्पीड़न और यातनाओं की बात करने वालों को पुरुषों के बारे में बात करने की जरूरत है। 'भाई वेलफेयर सोसाइटी' ने जो आंकड़े जारी किए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। इस सोसाइटी ने जो आंकड़े उपलब्ध कराए हैं, उसमें पता चलता है कि 2023 में कम से कम 15,720 पतियों ने अपनी पत्नियों के उत्पीड़न और अत्याचारों से बचाने की मांग करते हुए पुरुषों के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है।
जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अकेले इंदौर से लगभग 7,243 कॉल मिली हैं। इसके बाद भोपाल से 3,859, जबलपुर से 2,905 और सतना से 1,713 कॉल आईं। ये आंकड़े महिलाओं द्वारा अपने पतियों पर किए जा रहे अत्याचारों के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। इन शिकायतों में दहेज उत्पीड़न की झूठी शिकायतें, बच्चों को उनसे दूर करना, सोशल मीडिया पर सहानुभूति मांगना और उनकी बात न सुनना और पति को नपुंसक और अयोग्य मानना शामिल है।
मेन्स हेल्पलाइन ऐसे सभी पुरुषों की सहायता के लिए आई और 43 पुरुषों को परामर्श दिया, जो आत्महत्या का मन बना चुके थे। हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारियों ने कहा कि महिलाएं अपने लाभ के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग कर रही हैं, जिससे उनके पतियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।
राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हेल्पलाइन पर संपर्क किया और बताया कि उसकी पत्नी कई पुरुषों से बात करती है। पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसने उसके खिलाफ फर्जी दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के इस तरह के कृत्य से उनकी छवि खराब हुई और उन्होंने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया।
इसी तरह, 36 साल का एक अन्य व्यक्ति, जो एक निजी कंपनी का कर्मचारी है और अशोक गार्डन में रहता है, ने हेल्पलाइन को बताया कि उसे उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के मामले में झूठा फंसाया था क्योंकि उसने अपनी संपत्ति उसके नाम नहीं की थी। हेल्पलाइन के अधिकारियों ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि तत्काल संज्ञान की मांग करने वाले सभी मामलों में कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।