प्रिंसिपल मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किया तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का गहन निरीक्षण!
डबरा
दरअसल धौलपुर से झांसी तक तीसरी रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी से संचालित हो रहा है जिसमें आज डबरा से आंतरी तक तीसरी रेल लाइन का कार्य संपूर्ण हो चुका है जिस का निरीक्षण करने के लिए आज प्रयागराज से डबरा पहुंचे प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (PCEE) सतीश कोठारी ने अपने दल बल के साथ डबरा बिल्डिंग में संचालित इलेक्ट्रिक पैनल सिस्टम को बारीकी से परखा जिसके बाद विद्युत सामान्य सेवा का भी गहन निरीक्षण किया इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से आंतरी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने विद्युत कर्षण एसएसपी माइनर ब्रिज आदि के साथ साथ अनंतपैठ रेल्वे स्टेशन एवं आंतरी रेलवे स्टेशन कभी निरीक्षण किया। (डबरा आंतरी रेलखंड के बीच निरीक्षण किया)
वहीं पर संपूर्ण निरीक्षण के बाद आंतरी से डबरा रेलखंड का स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रेन ट्रायल को 120 की गति से अधिक को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा कर निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चला अब यह तीसरी रेल लाइन पूरी तरह से रेल संचालन के लिए उपलब्ध है साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाए गए रेलखंड को रेलवे के हैंडोवर कर दिया गया है अब यह रेलखंड पूरी तरह से ट्रेन संचालन के लिए उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान RVNL officer मुख्य परियोजना प्रबंधक- संतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ महाप्रबंधक टी.आर.दोहरे उप प्रबंधक- मनोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।