September 23, 2024

हस्त नक्षत्र के 5 तारे हरतालिकातीज व्रतधारीयो को देंगे आशीर्वाद

0

हरतालिका तीज व्रत 30 अगस्त मंगलवार को किया जाएगा। सुहाग और सुयोग जीवन प्रदान करने वाले इस व्रत को इस साल हस्त नक्षत्र का साथ मिल रहा है। हस्त नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ कहा गया है। इस नक्षत्र में 5 तारे होते हैं। जो आशीर्वाद की मुद्रा में नजर आते हैं। ऐसे में हरितालिका तीज व्रत धारियों को विशेष आशीर्वाद मिलेगा।

महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का व्रत खास माना जाता है। सुहागन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य लिए यह व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी बहने सुयोग वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं। मान्यता है।कि दांपत्य जीवन में सुख की कामना के लिए इस दिन शिव जी और माता पार्वती का पूजन किया जाता है। महिलाये कठिन उपवास रख रात्रि जागरण कर निर्जला व्रत रखती हैं।

हरतालिका तीज पर बन रहे हैं। शुभ योग
30 अगस्त को प्रातः काल से लेकर देर रात तक 12:06 तक  शुभयोग रहेगा। उसके बाद शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा रवि योग सुबह 5:56 से रात 11:50 तक रहेगा। 31 अगस्त को प्रातः 3:31 से सुबह 5:58 तक रहेगा। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 29 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 3:20 से शुरू होकर अगले दिन 30 अगस्त को मंगलवार दोपहर 3:35 पर तक रहेगी। इस दिन हस्त नक्षत्र का विशेष संयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *