भरतपुर : हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने लगा, लड़खड़ाकर गिरा तो पैर टूटा
भरतपुर.
भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस एक हथियार तस्कर को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच अवैध 315 बोर के देशी कट्टे, दो 312 बोर के अवैध देशी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस 12 बोर और 16 कारतूस 12 बोर के चले हुए बरामद किए हैं। आरोपी हथियारों को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो, पुलिस ने उसे नेशनल हाइवे पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तब आरोपी गिर गया और उसके पैर में चोट आ गई।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति वेदो सिंह निवासी धाउ पायसा थाना अटलबंद को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पांच अवैध 315 बोर के देशी कट्टे, दो 312 बोर के अवैध देशी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस 12 बोर, 16 कारतूस 12 बोर के जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।अपराधी को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो वह लड़खड़ाकर गिर गया और उसका पैर टूट गया। जो खाली कारतूस हैं, वह चले हुए हैं, जो ग्राहक अवैध हथियार खरीदने आता है, उसे हथियार को चेक करके दिखाने के लिए फायर किए गए हैं। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी हथियार कहां से ख़रीदता था और किन-किन लोगों को हथियार बेचता था।