November 16, 2024

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत शहर के मुख्य इलाके फूलबाग में एक किलोमीटर के घेरे में पर्यटकों को 10 विकसित पिकनिक स्पाट मिलेंगे

0

ग्वालियर
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत शहर के मुख्य इलाके फूलबाग में एक किलोमीटर के घेरे में पर्यटकों को 10 विकसित पिकनिक स्पाट मिलेंगे, इनमें देशभक्ति से लेकर आध्यात्म, हरियाली से लेकर इतिहास, विरासत से लेकर वन्य जीव जैसे सारे आकर्षण मिलेंगे, इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। पर्यटन स्थलों को निखारने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च भी किए जाएंगे, वहीं इस योजना में कुल 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके पहले चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में फूलबाग क्षेत्र का चयन किया गया है, जबकि दूसरे चरण में ग्वालियर किला को शामिल किया जाएगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार फूलबाग क्षेत्र में मौजूद ज्यादातर स्थानों को इस योजना में शामिल किया गया है।
 
देशी सैलानियों में देशभक्ति की भावना जगाने और विदेशी सैलानियों को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से रूबरू कराने के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल को इसमें शामिल किया गया है, इसके अलावा फूलबाग के गांधी और आंबेडकर उद्यान भी हरियाली की दृष्टि से इसमें जोड़े गए हैं। फूलबाग बारादरी और गोपाल मंदिर पर इस योजना के अंतर्गत फसाड कार्य किया जाएगा, साथ ही यहां मौजूद चौपाटी को बेहतर फूड जोन के रूप में तब्दील किया जाएगा। गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर को भी इसमें जोड़ा गया है। इस पूरे क्षेत्र में विंटेज कार से सैलानियों के घूमने की व्यवस्था करने के साथ ही बैजाताल और इटालियन गार्डन को भी इस योजना का हिस्सा बनाया गया है। बैजाताल में जहां सैलानियों के लिए बोटिंग की सुविधा है, तो वहीं इटालियन गार्डन में ड्रोन-शो का प्रस्ताव बनाया गया है। इस डीपीआर को तैयार करने के पीछे उद्देश्य यह है कि एक बार इस जोन में प्रवेश करने के बाद सैलानी कम से कम आठ घंटे घूमें। वर्तमान में यह समय 15 मिनट से आधा घंटे का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *