September 28, 2024

भरत नगर जोन-7 के रहवासियों ने मुख्य सड़क पर अवैध कब्जा हटाने कलेक्टर और जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

0

रायपुर

तेलघानी नाका ओवर ब्रिज से भारत माता चौक जाने वाली सड़क पर अवैध कब्जे के चलते सड़क संकरी हो गई हैं। इसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आयुक्त नगर निगम रायपुर, कलेक्टर रायपुर और राजस्व विभाग को भी आवेदन दिया गया था। परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सार्वजनिक सड़क खसरा नंबर 311 और 310/1घ पर सामुदायिक शौचालय और कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड की आड़ में शासकीय अभिलेख में सड़क दर्ज हैं पर कुछ लोग पक्का निर्माण कर और अवैध झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिए हैं।

गौरतलब है कि संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 – (भरत नगर, रामनगर, तिरंगा चौक के पास) जो तेलघानी नाका ओवर ब्रिज से भारत माता चौक जाने वाले रास्ते में पड़ता हैं। वैसे भी यह सड़क सकरी हैं। अवैध कब्जे के कारण यह और भी सकरी हो गई हैं। मोहल्ले वासियों ने मांग की हैं कि अतिशीघ्र अवैध कब्जा हटाकर सड़क चौड़ी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed