अलवर, सीकर, चूरू और झुंझुनू में शीतलहर; गुलाबी नगर में सर्दी से राहत
अलवर/जयपुर.
राजस्थान में मौसम का सितम जारी है। अलवर, सीकर, चूरू और झुंझुनू में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यहां किसानों को पाले से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। अलवर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर में सात डिग्री, चूरू में 4.2 डिग्री, गंगानगर में 5.3 और हनुमानगढ़ में 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री पहुंच गया। दरअसल, बीते सप्ताह राजस्थान में सर्दी का असर सबसे ज्यादा महसूस किया गया। इस दौरान फतेहपुर में पारा शून्य तक पहुंच गया। अलवर में भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री तक पहुंच गया।