भरतपुर : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई, कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
भरतपुर.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और थाना अटलबंध पुलिस की टीम ने रविवार को भरतपुर जिले में बड़ी कर्रवाई की। टीम ने बदब में फरार चले रहे 5 हजार के इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल (30) निवासी हंतरा को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल मय पांच कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो देशी कट्टे और एक कारतूस भी बरामद किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि कौशलेंद्र उर्फ कौशल किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला है। सूचना डवलप कर एसएचओ अटलबंध मनीष शर्मा ने टीम के साथ अलख झलख बगीची क्षेत्र से इनामी बदमाश कौशलेंद्र उर्फ कौशल को अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल, कृपाल जघीना और वरुण चौधरी अजमेर के बीच भरतपुर में वर्चस्व को लेकर गैंगवार चल रही है। इसके कारण जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित रहती है।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के एसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र, बृजेश कुमार, महेंद्र सिंह एवं संजय कुमार की विशेष भूमिका रही। स्थानीय पुलिस टीम में एसएचओ अटल बंद मनीष शर्मा, कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, अंकित, करतार, विनीत कुमार और देवेंद्र कुमार शामिल थे।