September 29, 2024

श्रीरामकथा गंगा कार्यक्रम में सुने भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित रामकथा : प्रमुख सचिव शुक्ला

0

भोपाल
प्रदेश के नागरिक विभिन्न भारतीय भाषाओं में रचित रामकथा का हिन्दी रूपांतरण रेडियो आजाद हिन्द एफएम 90.8 पर सुन सकते हैं। प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य, पवित्र और ऐतिहासिक अवसर पर रेडियो आजाद हिन्द में "श्रीरामकथा गंगा" की विशेष प्रस्तुति की जा रही है। यह प्रसारण प्रात: 9 तथा शाम 7 बजे किया जा रहा है।

पन्द्रह जनवरी से प्रारंभ हुए इस प्रस्तुति में मंगलवार 16 जनवरी को मराठी भाषा की भावार्थ रामायण का हिन्दी रूपांतरण, 17 जनवरी को चकबस्त की उर्दू रामायण, 18 जनवरी को कंबन की तमिल रामायण, 19 जनवरी को बांग्ला भाषा की कृतिवास रचित श्रीराम पंचाली के हिन्दी रूपांतरण की प्रस्तुति दी जायेगी।

असमिया भाषा की माधव कंदली रामकथा का हिन्दी रूपांतरण 20 जनवरी को प्रसारित किया जायेगा, 21 जनवरी को तेलगू भाषा की रंगनाथ/द्विपद रामायण और 22 जनवरी को कन्नड़ भाषा तोरवे रामायण के हिन्दी रूपांतरण का प्रसारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *