September 29, 2024

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इसी दिन होने वाली सारी परीक्षाएं निरस्त कर दी

0

इंदौर
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसे लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इसी दिन होने वाली सारी परीक्षाएं निरस्त कर दी है। अधिकांश पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर को आगे बढ़ाया है। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन अब इन पाठ्यक्रम का टाइम टेबल रिशेड्यूल करने में लगा है। अधिकारियों के मुताबिक, 22 जनवरी को छुट्टी होने की संभावना है। इसके चलते परीक्षा कार्यक्रमों में फेरबदल किया गया है। मंगलवार तक नया टाइम टेबल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

16 जनवरी से विश्वविद्यालय ने एमए, एमकाम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू, एमजे फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा रखी हैं, जो 24 जनवरी तक चलेंगी। सुबह 8 से 11 बजे एमएमसी इन होम साइंस, एमकाम, दोपहर दो से शाम पांच बजे तक एमएससी-एमए के पेपर होंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से शासन छुट्टी घोषित कर सकता है, लेकिन अभी तक छुट्टी के संबंध में कोई औपचारिक आदेश नहीं आया है।

इन पेपरों का बढ़ाया आगे
22 जनवरी को छुट्टी की संभावना को देखते हुए विश्वविद्यालय ने 22 जनवरी को एमकाम का कास्ट एनालिसिस, एमएसडब्ल्यू का सोशल वर्क रिसर्च, एमएससी रिसर्च मैथ्ड, एमए-एमएससी के विभिन्न पेपर को आगे बढ़ा दिया। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि पीजी फर्स्ट ईयर का नया टाइम टेबल बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *