November 28, 2024

कृषि मंत्री कंषाना ने आत्मा प्रोजेक्ट के संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने के दिए निर्देश

0

कृषि मंत्री कंषाना ने आत्मा प्रोजेक्ट के संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने के दिए निर्देश

भोपाल

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को मकर संक्रांति पर सौगात दी है। उन्होंने संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किए जाने निर्देश दिए है। मंत्री कंषाना ने तत्काल आदेश जारी करने को कहा है।

कृषि मंत्री कंषाना ने बताया है कि वर्ष 2023-24 के लिए आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे सहायक अमले के मानदेय में वृद्धि को सहमति प्रदान कर दी गई है। इससे सहायक अमले के वेतन में 1270 रुपए से लेकर लगभग 2333 रुपए तक की वृद्धि होगी।

आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक अमले में कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर प्रोग्रामर के वेतन में 1270 रुपए, लेखापाल सह लिपिक को 1731 रुपए, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को 1910 रुपए और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 2333 रुपए का लाभ होगा।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, जू में छात्र-छात्राओं में वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 जनवरी 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेडा, वी एच ई एल भोपाल के 49 छात्र/छात्राओं एवं 5 शिक्षकों ने उक्त नेचर कैम्प में भाग लिया। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में भोपाल बर्डस से डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, फिल्म शो, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। वन विहार के विभिन्न स्थलों पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके अतिरिक्त वाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घडियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान एस के सिन्हा सहायक संचालक वन विहार, रविकांत जैन इकाई प्रभारी पर्यटन एवं विजयबाबू नंदवशी बायोलॉजिस्ट तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये समिति का गठन

भोपाल

राज्य शासन ने वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति प्रतिमाह बैठक कर लंबित प्रस्ताव की समीक्षा कर निराकरण करेगी।

जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव पंचायत ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव समन्वयक और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव, खनिज साधन, प्रमुख सचिव, राजस्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख और सुनील अग्रवाल भारतीय वन-सेवा (सेवानिवृत्त) सलाहकार राज्य आयोग, भोपाल को समिति का सदस्य बनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *