कथित जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले झारखंड में एजेंसी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल ने मोर्चा खोल दिया
साहेबगंज
कथित जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ से पहले झारखंड में एजेंसी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल ने मोर्चा खोल दिया है। साहिबगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं ने 9 घंटे के बंद के आह्वान के बाद जमकर बवाल किया। इससे पहले पार्टी ने ईडी को चेतवानी देते हुए कहा कि लोगों में गुस्सा है। झारखंड में ईडी के खिलाफ आक्रोश ऐसे समय पर जाहिर किया जा रहा है, जब हाल ही में पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसी की टीम पर हमला हो चुका है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी ईडी पर हमले की आशंका जाहिर की है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज में जगह-जगह ट्रैफिक को रोक दिया और दुकानों को जबरन बंद करा दिया गया। इस तरह का हंगामा जिले के बरहेट में भी दिखा जोकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्वाचन क्षेत्र है। ईडी ने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेटर भेजा था और 16 से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को कहा था। जवाब में सोरेन ने ईडी से कहा कि 20 जनवरी को उनके आवास पर उनका बयान रिकॉर्ड किया जा सकता है। जेएमएम साहिबगंज के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने दावा किया कि बंद पूरे जिले में शांतिपूर्वक है और लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंद का आह्वान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस, ट्रेन और दूध वैन को बंद से छूट दी गई थी। अंसारी ने कहा, 'हमारे बरहेट के विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा के कहने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम लोगों ने बंद बुलाया है।'
झामुमो ने दी ईडी को चेतावनी, बीजेपी ने बताया धमकी
झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को ईडी ऐक्शन पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि इससे राज्य की जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा, 'यदि चेतावनी समझने में ईडी ने देर की तो लोगों में आक्रोश का कहीं वीभत्स परिणाम देखने को न मिल जाए।' उन्होंने सलाह भी दी है कि ईडी को अपनी कार्यशैली तथ्यपरक, पारदर्शी और स्पष्ट रखनी चाहिए, ताकि उसकी विश्वसनीयता बनी रहे। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान को भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ईडी के लिए धमकी बताया। वर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8वें नोटिस के बाद ईडी को पूछताछ के लिए अपने पास ही बुलाना चाहते हैं, दूसरी ओर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ईडी को धमकी भी दे रहे। प्रदीप वर्मा कहा कि झामुमो नेता के धमकी भरे बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि ये ईडी के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में हुई वारदात से भी ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदीप वर्मा ने कहा, 'झामुमो नेता के धमकी भरे बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि ये ईडी के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में हुई वारदात से भी ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।'