September 28, 2024

बिहार में हुआ सीएम मोहन यादव का सम्मान, उन्होंने लोगों को मध्य प्रदेश में व्यवसाय के लिए दिया न्योता

0

भोपाल.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव का बिहार में अभिनंदन हुआ। श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया गया। सीएम मोहन यादव ने कहा- भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा-दीक्षा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हुई।

कृष्ण जी ने अपनी पूरी शिक्षा का सार कर्म और श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से दिया, जो आज भी दुनिया की सबसे पवित्र ग्रंथ के रूप में दुनिया का मार्गदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण ने अव्यवस्था और अधर्म के विरुद्ध, धर्म की स्थापना के लिए संघर्ष किया। यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं।

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान बिहार के लोगों को व्यवसाय के लिए मध्य प्रदेश में आने के लिए न्योता भी दिया। इसके साथ यह भी कहा कि आपको वहीं बसना हो तो स्वागत है। आम व्यक्ति की जिंदगी बदलना ही हमारा मकसद है। देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने में यादव समाज की बहुत बड़ी भूमिका है। डा. यादव के बिहार दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान वह बिहार भाजपा कार्यालय में वर्तमान और पूर्व सांसदों व विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह बुद्ध मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में पूजन एवं दर्शन करके शाम को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *