राम मंदिर : पुष्कर के ग्वालियर घाट पर लोक कलाकारों ने बनाया भव्य मांडणा, लोक कला का अप्रतिम नमूना
पुष्कर.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों के तहत पुष्कर के ग्वालियर घाट पर अजमेर के लोक कला संस्थान के कलाकारों ने भव्य मांडणा बनाया है। धनुष की आकृति में बने इस मांडणे को लेकर लोक कलाकार संजय सेठी ने बताया कि 300 फीट लंबा और 18 फीट चौड़ा यह मांडणा अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक कला संस्थान अजमेर के आठ राजस्थानी मांडणा कलाकारों ने पुष्कर सरोवर के ग्वालियर घाट पर इस श्री राम धनुष कोदंड को लोक कला मांडणा से सजाया है। उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए प्राकृतिक गेरू, पांडू एवं पेवडी रंगों का उपयोग किया गया है। संस्थान के प्रजेष्ठ नागोरा व मनोज प्रजापति ने इस धनुष का रेखाचित्र तैयार किया, उसके उपरांत घाट पर संजय कुमार सेठी, प्रजेष्ठ नागोरा, मनोज प्रजापति, अक्षरा माहेश्वरी, निकिता, गरिमा इंदौरा, दुर्गा गुर्जर, कृतिका शर्मा, प्रकाश नागोरा, अंकुर कुमावत एवं दीक्षा शर्मा द्वारा 6 घंटे के अथक प्रयासों से इसे चित्रांकित किया गया है। श्रीराम धनुष मांडणा तैयार होने बाद शाम के समय इसकी आरती एवं दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को शीघ्र ही विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास किए जाएंगे।