September 28, 2024

22 जनवरी को राममंदिर उद्घाटन से पहले तीन संदिग्धों को पकड़ा गया, पूछताछ में जुटी ATS

0

अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को रामजन्मभूमि में होने वाले रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अयोध्या से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है। प्रदेश के डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबंध होने की बात प्रकाश में नहीं आई है। डीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में तीनों संदिग्ध अयोध्या जिले से हिरासत में लिए गए हैं। तीनों से अभी पूछताछ चल रही है।

आईबी समेत देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी इस पूछताछ पर नजर बनाए हुए हैं। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री समेत देश के लगभग 8000 अति विशिष्टजनों के अयोध्या आगमन के मद्देनजर आसपास के सभी जिलों में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। साथ ही युद्ध स्तर पर साइबर पेट्रोलिंग भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर बारीक नजर रखते हुए संदिग्धों को तत्काल रडार पर ले लिया जा रहा है।

इससे पहले गुरुवार को रामजन्मभूमि परिसर को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। एटीएस ने भी अपना पूरा दस्ता उतार दिया है। यलो जोन एवं ग्रीन जोन के चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों ने अपनी पैनी निगाह बना रखी है। इस बीच खबर है कि प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक भी रामजन्मभूमि परिसर में देर शाम आयोजित की गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा भी प्रस्तावित है। उनके चार घंटे तक अयोध्या में रहने का कार्यक्रम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *