अयोध्या के लिए मप्र के चार समेत 66 शहरों से चलेंगी ‘आस्था’ ट्रेनें
भोपाल/नई दिल्ली
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारतीय रेलवे 'आस्था' स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मप्र के चार शहरों समेत ये ट्रेनें देश भर के 66 अलग-अलग जगहों को अयोध्या से जोड़ेंगी। मध्य प्रदेश से इंदौर-अयोध्या-इंदौर, बीना-अयोध्या-बीना, भोपाल-अयोध्या-भोपाल,जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर ट्रेनें चलेंगी।
इनके साथ नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार से विशेष आस्था ट्रेनें शुरू की जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा, ट्रेनें अगरतला, तिनसुकिया, बाड़मेर, कटरा, जम्मू, नासिक, देहरादून, भद्रक, खुर्दा रोड, कोट्टायम, सिकंदराबाद, हैदराबाद और काजीपेट से भी चलेंगी। तमिलनाडु में आस्था स्पेशल ट्रेन चेन्नई, सेलम और मदुरै समेत नौ स्टेशनों से शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र के कुल सात स्टेशनों – नागपुर, पुणे, मुंबई, वर्धा, जालना और नासिक से अयोध्या को जोड़ने वाली आस्था विशेष ट्रेनें चलेंगी। भारतीय रेलवे की करीब 200 विशेष ट्रेन चलाने की योजना पहले ही पाइपलाइन में है। इन ट्रेनों में केवल आॅपरेशनल स्टॉपेज होंगे। इसके अलावा, ये ट्रेनें राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 100 दिनों तक अलग-अलग शहरों से चलेंगी।
मध्य प्रदेश के लिए रूट
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
बीना-अयोध्या-बीना
भोपाल-अयोध्या-भोपाल
जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर
मांग के आधार पर डिब्बे भी बढेंगे
सुरक्षा कारणों की वजह से रेलवे ने अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) में ट्रेन के विवरण का जिक्र नहीं करने का फैसला किया है। लेकिन विशेष आस्था ट्रेनों के लिए राउंड-ट्रिप टिकट आरआईसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर बुक की जा सकती हैं। राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे। श्रद्धालुओं की मांग के आधार पर बाद में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।