November 27, 2024

रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

नई दिल्ली

अभिनेत्री रश्मिका मंदना के डीप फेक वीडियो से पूरे देशभर में सनसनी मच गई थी। अब इस मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वो पहले भी कई साइबर क्राइम के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने पिछले साल 10 नवंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

6 नवंबर को वायरल हुआ था वीडियो
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का वीडियो 6 नवंबर को वायरल हुआ था। जिसमें एक्ट्रेस लिफ्ट में नजर आ रही थीं।इस वीडियो ने पूरे देशभर को हैरान कर दिया था। पहले तो वीडियो को सच मानकर यूजर्स शेयर कर रहे थे लेकिन बाद में पता चला कि किसी ने एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनाया था।

रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना का ये डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उन्हें आंध्र प्रदेश में अरेस्ट कर लिया गया है. मामला नवंबर 2023 का था. वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया था और इंडियन पेनल कोड की धारा 465, 469, 66 c और 66 e के तहत केस दर्ज किया गया था.

वीडियो की बात करें तो ये वीडियो ब्रिटिश-इंडियन इन्फ्ल्यूएंसर जारा पटेल का था. खुद जारा पटेल को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दुख जताया और कहा कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. खुद रश्मिका मंदाना ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और चिंता व्यक्त की थी. इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया था.

रश्मिका मंदाना की बात करें तो वे साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे कई सारी फिल्मों का हिस्सा रही हैं और कुछ समय में ही बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के लिए अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा उनके करियर का बड़ा ब्रेक साबित हुई. इस फिल्म ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर भी वे साउथ की सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *