November 27, 2024

11 हजार रामभक्तों के साथ सीएम यादव ने किया हनुमान चालीसा पाठ

0

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को संत हिरदाराम नगर के स्टेडियम में 11 हजार राम भक्तों के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हनुमान चालीसा से भक्ति और शक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। सीएम ने रामभक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए भारत का निर्माण शुरु हो रहा है।

देश विभाजन से राष्ट्र खंडित हुआ है और संभवत: फिर अखंड भारत की दिशा में कार्य हो सकता है।  उन्होंने कहा कि अयोध्या में  भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमानजी को आधार बनाकर आज के इस र्काक्रम में अनुमान चालीसा का पाठ प्रशंसनीय है। हनुमान जी ने भगवान राम को प्रतिष्ठापित करने में सहयोग दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में रामराज्य की स्थापना के लिए कार्य हो रहा है।

रामलला की वायरल तस्वीर से राम मंदिर के मुख्य पुजारी नाराज, बोले-जांच करें
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि  जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं। अभी शरीर को कपड़े से ढंक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है। 

भगवान राम की मूर्ति पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें दिखाई नहीं जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह असली मूर्ति नहीं है। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। शुक्रवार से रामलला की प्रतिमा की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है, लेकिन एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही हैं। उसमें प्रतिमा की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है। इसे लेकर ही जांच की मांग की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *