November 27, 2024

22 जनवरी को श्री रामराजा मंदिर को सजाया जाएगा फूलों से, प्रज्वलित होंगे एक लाख दीप

0

ओरछा
 श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उदघाटन और रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने में जुटी मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इस अभूतपूर्व आयोजन के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक धार्मिक स्थल मंदिरों, आश्रमों, देवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास में है।

 बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में भी प्रशासन द्वारा श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य व दिव्य मनाने के लिए बुधवार को कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने निवाडी विधायक अनिल जैन की अध्यक्षता में ओरछा नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक की।

कलेक्टर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को श्रीरामराजा मन्दिर को लाइटिंग व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। इसके अलावा नगर को बेहतरीन तरीके से झंडेएबेनर से सजाया जाएगा। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी। शाम को बेतवा नदी के कंचना घाट पर बेतवाजी की आरती के बाद एक लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही नगर के धार्मिक स्थलों पर भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम श्रीरामराजा मन्दिर परिसर में श्री रामराजा दीर्घा के सामने बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को दिखाया जाएगा। इसके बाद शाम को इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि 22 जनवरी को शाम 6 बजे से कंचना घाट पर एक लाख दीप प्रज्वलित किये जाएंगे। इसके बाद बाद आकर्षक आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया जाएगा।

अयोध्या के कार्यक्रम की छवि ओरछा में महसूस करेंगे लोग : विधायक

बैठक के दौरान विधायक अनिल जैन ने कहा कि श्रीरामराजा सरकार की नगरी में अयोध्या में होने जा रहे कार्यक्रम को ओरछा में भव्य तरीके से मनाने के लिए घर घर वन्दनवार ध्वज लगाकर ओरछा को अयोध्या की तरह सजाया जाएगा, जिससे यहां पर आने वाले लोगों को ओरछा में अयोध्या की छवि महसूस हो। श्रीराम नगरी ओरछा का अलग स्वरूप बने।रामधुन, सुंदरकांड तथा भजनों का इवेंट आकर्षक हो। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी ओरछा आने की सूचना है। ओरछा में अयोध्या की तरह बेहतरीन सजावट के साथ नगर में उत्साह व भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *