November 23, 2024

बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए 25 समितियां गठित

0

पटना
 राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 27 जनवरी को किशनगंज जिले से शुरू होगी। किशनगंज जिले में इसकी सफलता के लिए 25 अलग-अलग समितियां बनाई गई है। इसमें अध्यक्ष सहित 220 नेताओं को जिम्मेदार दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी दो बार बिहार में दाखिल होंगे। इसकी तैयारी बिहार कांग्रेस की ओर से जोर-शोर से की जा रही है।

डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी कमेटी को स्वीकृति दे दी गई है। कमेटी में विधायक, विधान पार्षद सहित पूर्व सांसदों को भी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार में यात्रा 27 जनवरी को किशनगंज में प्रवेश करने की संभावना है। पहले चरण में उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार सहित सात जिलों में 425 किलोमीटर यात्रा होगी। यात्रा का दूसरा चरण दक्षिण बिहार के सासाराम, कैमूर, औरंगाबाद में होगी।

उन्होंने कहा कि 9 सदस्यीय कंट्रोल रूम कमेटी, 21 सदस्यीय प्लानिंग कमेटी, 6 सदस्यीय रूट कमेटी, 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी, 17 सदस्यीय पब्लिक मीटिंग कमेटी, 10 सदस्यीय रोड शो कमेटी, 5 सदस्यीय एकोमोडेशन कमेटी, 8 सदस्यीय फूड कमेटी, 10 सदस्यीय ट्रांसपोर्टेशन कमेटी, 7 सदस्यीय इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कैंपेनिंग कमेटी, 9 सदस्यीय ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, 7 सदस्यीय पब्लिसिटी कमेटी, 12 सदस्यीय मीडिया कमेटी, 7 सदस्यीय सोशल मीडिया कमेटी इस काम के लिए लगी हुई हैं।

डॉ सिंह ने कहा कि इसके अलावा 7 सदस्यीय डेली प्रोग्राम एंड इंटरेक्सन कमेटी, 5 सदस्यीय सिविल सोसाइटी को-ऑडिनेशन कमेटी, 6 सदस्यीय कल्चरल कमेटी, 5 सदस्यीय लीगल कमेटी, 6 सदस्यीय परमिशन कमेटी, 7 सदस्यीय सुरक्षा कमेटी, 4 सदस्यीय अनुशासन कमेटी, दो सदस्यीय हेल्थ केयर कमेटी, 5 सदस्यीय पार्टिशिपेशन कमेटी, 6 सदस्यीय न्याय यात्री को-ऑर्डिनेशन कमेटी और 4 सदस्यीय पास कमेटी काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *