September 25, 2024

सकट चौथ पर करें ये आसान उपाय, धन-वैभव के साथ घर आएंगी खुशियां,गणेश जी की बरसेगी कृपा

0

इस साल सकट चौथ 29 जनवरी दिन सोमवार को है. सकट चौथ का व्रत रखते हैं और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं और काम में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. सकट चौथ पर गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं और उनके मंत्र का जाप करते हैं. आप सकट चौथ के दिन कोई भी एक आसान ज्योतिष उपाय कर लेंगे तो आपके जीवन के संकट दूर होंगे और गणेश जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. आइए जानते हैं सकट चौथ के ज्योतिष उपाय के बारे में.

1. सकट चौथ पर शोभन योग सुबह 09 बजकर 44 मिनट तक है. उस दिन आप गणेश जी की पूजा के समय संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें. इसके प्रभाव से सभी दुख, कष्ट और विघ्न-बाधा दूर होगी.

2. सकट चौथ पर संकट को दूर करने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ओम गं गणपतये नम: मंत्र का जाप 108 बार करें. इस मंत्र के शुभ प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे.

3. सकट चौथ वाले दिन गणेश जी की कृपा पाने के लिए तिल और गुड़ का लड्डू बनाएं. पूजा के समय गणेश जी को तिलवाले लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी आपके दुखों को दूर करके जीवन में खुशहाली लाएंगे.

4. धन में वृद्धि के लिए सकट चौथ पर पूजा के दौरान गणपति बप्पा के समक्ष एक श्री यंत्र स्थापित करें. उस पर दो सुपारी रखें. पूजा के बाद उसे लाल रंग के कपड़े में बांध दें और तिजोरी या धन स्थान पर रख दें.

5. करियर में बाधारहित होकर तरक्की पाने के लिए सकट चौथ पर मंदिर में जाकर गणेश जी का दर्शन करें. उसके बाद गरीबों को तिल का दान करें. बच्चों को मोदक खिलाएं.

सकट चौथ 2024 पूजा मुहूर्त
माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ: 29 जनवरी, सोमवार, सुबह 06 बजकर 10 मिनट से

माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि की समाप्ति: 30 जनवरी, मंगलवार, सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 07:11 एएम से 08:32 एएम तक
सकट चौथ पूजा मुहूर्त: सूर्योदय से सुबह 09:44 एएम तक
अभिजित मुहूर्त दोपहर: 12:13 पीएम से 12:56 पीएम तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed