उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली सीमा पर प्रशासन ने चेकिंग प्वाइंट लगाए, हाथ जोड़ 22 को अयोध्या न जाने का कर रहे निवेदन
भिंड
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में भीड़ के चलते व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए भिंड जिले की उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली सीमा पर प्रशासन ने चेकिंग प्वाइंट लगाए हैं और वहां अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को यूपी को जोड़ने वाले लहार क्षेत्र के सुंदरपुरा, रुरी, मिहोना के अंतियन का पुरा और दबोह के धोरका पुरा में ये चेकिंग प्वाइंट सक्रिय हो गए।
एएसपी भिंड संजीव पाठक का कहना है कि पूछताछ और प्रार्थना करने के बाद ही लोगों को उत्तर प्रदेश जाने देने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या जाएं। बता दें कि 1990 में अयोध्या जाने वाले कारसेवकों को रोकने के लिए यूपी की सीमा को जोड़ने वाले स्थानों पर यूपी सरकार द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाए गए थे। इतना ही नहीं, चंबल नदी के पुल पर रातों-रात ईंटों की दीवार बना दी गई थी, लेकिन आज इसके बिल्कुल विपरीत परिस्थितियां हैं।