September 26, 2024

5 फरवरी तक स्नातक पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट, फिर भर सकेंगे परीक्षा फार्म

0

इंदौर.
दिसंबर-जनवरी के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षाएं करवाई थी। इसमें बीए, बीकाम, बीएससी, बीएसएडब्ल्यू सहित अन्य यूजी कोर्स पहले और दूसरे वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पेपर हुए। 25 हजार पहले और 15 हजार दूसरे वर्ष में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इनके रिजल्ट 5 फरवरी से घोषित कर दिए जाएंगे।

अभी इनकी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कापियां जांचने का काम 31 जनवरी तक पूरा करने की समयसीमा रखी है। इस दौरान कालेजों को नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स भी एमपी आनलाइन के माध्यम से विश्वविद्यालय को भिजवाना है। वैसे विश्वविद्यालय ने साफ्टवेयर में मुख्य और इंटरनल परीक्षा के मार्क्स चढ़ाने के लिए आइटी सेंटर को पांच दिन का समय दिया है। इसके आधार पर 5 फरवरी से रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

पहले स्नातक द्वितीय वर्ष का परिणाम
अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम निकालेंगे, क्योंकि इसमें बैठने वाले छात्र-छात्राएं मार्च में अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे। फरवरी से विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरवा जाएंगे। जल्द ही स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी परीक्षा स्कीम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च में होगी।

22 जनवरी की निरस्त परीक्षा इन तारीखों को होगी
पीजी पाठ्यक्रम की पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसमें एमकाम, एमए, एमएससी सहित अन्य पीजी कोर्स हैं। 22 जनवरी का पेपर विश्वविद्यालय ने आगे बढ़ाया है, क्योंकि इस दिन आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है। छुट्टी होने के चलते विश्वविद्यालय ने 22 जनवरी के सारे पेपर अलग-अलग तारीख में रखे गए है। 25, 27, 29 जनवरी और 2 फरवरी को परीक्षा होगी।

नया शेड्यूल वेबसाइट पर
शेड्यूल विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। प्रत्येक पाठ्यक्रम के पेपर और तारीख तय कर दी है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन एलएलबी, बीएएलएलबी, बीकामएलएलबी सहित एमबीए पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा करवाएंगे। इसके लिए 30 जनवरी तक टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। वैसे 15 फरवरी बाद पेपर हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed