November 26, 2024

मुंगेली : मंदिर परिसर में गरुण पक्षी के चार बच्चे, श्रद्धालु करने लगे पूजा, बना कौतूहल का विषय

0

मुंगेली.

पुरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में राममय है, यहीं वजह है लोग अपने क्षेत्र के आसपास के मंदिरों की साफ सफाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के श्वेतगंगा में प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर की साफ सफाई के दौरान विहंगम दृश्य लोगो के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। यहां मंदिर के बगल में स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर के ऊपर अचानक चार गरुङ पक्षी के बच्चे आ गए हैं।

वो भी उस वक्त जब पूरा देश श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मग्न है जिसे शुभ संकेत मानते हुए लोग पूजा अर्चना कर रहे है। इस दुर्लभ पक्षी के दर्शन के लिए आसपास सहित दूर- दूर से लोग पहुंच रहे हैं इस पक्षी का शास्त्रों में अलग महत्व है जिसे रामायण में जटायु के नाम से जाना जाता है। ग्रामीण इसकी सुरक्षा और खानपान के लिए व्यवस्था में लगे हुए हैं। मंदिर की साफ सफाई और सुरक्षा के साथ स्थानीय पुलिस रोजाना यहां श्रमदान में सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *