Rajasthan News: राम मंदिर परिसर की खुदाई में निकली हनुमान जी की पाषाण निर्मित प्रतिमा, युवक को आया था स्वप्न
जयपुर.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन डूंगरपुर के नवाडेरा स्थित राम मंदिर परिसर से खुदाई में हनुमानजी की मूर्ति निकलने को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। पाषाण निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा मिलने की जानकारी मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। दरअसल राम मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर सलुम्बर के युवक लक्ष्मण को सपना आया था।
इसके बाद उसने राम मंदिर परिसर क्षेत्र में हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा किया। लक्ष्मण ने राम मंदिर पहुंचकर लोगों को अपने सपने के बारे में बताया, तो लोगों ने पुलिस प्रशासन की मौजदूगी में जेसीबी से मंदिर परिसर में खुदाई शुरू की। खुदाई करने पर वहां से एक पाषाण निर्मित प्रतिमा प्राप्त हुई। पुलिस ने फिलहाल इस मूर्ति को मंदिर परिसर में ही रखा है। श्रद्धालुओं ने इसके पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा की मांग की है।