November 25, 2024

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण और स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले धार, उमरिया, मुरैना सहित पांच कलेक्टर कल होंगे पुरस्कृत

0

भोपाल

मतदाता सूची पुनरीक्षण और स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कलेक्टरों को गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें क्षितिज सिंघल कलेक्टर सिवनी, अंकित अस्थाना कलेक्टर मुरैना, सलोनी सिडाना कलेक्टर मंडला, कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पुरस्कृत किया जाएगा। 

25 जनवरी को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। विधानसभा चुनाव में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत सीईओ, स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित स्पर्धार्ओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

 राज्यपाल  मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त  बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग  ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन  राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल होंगे। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *