November 25, 2024

एमएसएमई मंत्री काश्यप ने किया लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

0
  • एमएसएमई मंत्री काश्यप ने किया लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
  • निगम के उत्पादों को नई पहचान व बाजार उपलब्ध कराना प्राथमिकता : काश्यप
  • निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

भोपाल

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने बुधवार को लघु उद्योग निगम के कार्यालय पंचानन भवन भोपाल में संचालक मंडल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।विभाग के सचिव और उद्योग आयुक्त पी. नरहरि और एम.डी. रोहित सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने काश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे

पदभार ग्रहण करने के बाद काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद की प्रमुख एजेंसी के रूप में लघु उद्योग निगम की पहचान रही है और हाल में तकनीकी आदि के कारण आए बदलाव तथा प्रतिस्पर्धा को आत्मसात करते हुए निगम को नई ऊंचाइयों पर लाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि निगम के विभिन्न स्थानीय उत्पादों की देश और दुनिया में ख्याति है और आन लाइन मार्केट के साथ विभिन्न मंचों पर उत्पादों को लाकर नई पहचान दिलवाई जायेगी।

अध्यक्ष काश्यप ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य शासन के संकल्प को पूर्ण करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। बाद में काश्यप ने मृगनयनी शो रूम न्यू मार्केट का भी भ्रमण किया। उन्होंने राम मंदिर की ब्रास से बनी प्रतिकृति सहित अनेक शिल्पो की मुक्त कंठ से सराहना भी की।

 

  • निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
  • 25 जनवरी को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
  • भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

25 जनवरी को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल होंगे।

राजन ने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित स्पर्धाओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और काफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य वाले अधिकारी,कर्मचारी होंगे सम्मानित:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी:

क्षितिज सिंघल कलेक्टर सिवनी, अंकित अस्थाना कलेक्टर मुरैना, डॉ. सलोनी सिडाना कलेक्टर मंडला, बुद्धेश कुमार वैद्य कलेक्टर उमरिया, प्रियांक मिश्र कलेक्टर धार।

जिला पंचायत सीईओ, स्वीप नोडल अधिकारी:

श्रीमती तपस्या परिहार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छतरपुर, दिव्यांक सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी इंदौर, श्रीमती रेखा राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, ऋतुराज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल, डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी:

डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम, संजीव साहू उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच, राजकुमार खत्री उपजिला निर्वाचन अधिकारी भिंड

रिटर्निंग अधिकारी:

मनीष जैन सैलाना, रतलाम, हेमकर्ण धुर्वे अमरवाड़ा छिंदवाड़ा, संदीप श्रीवास्तव, केवलारी सिवनी।

ईआरओ, एईआरओ:

पवन बरिया मनासा नीमच, पीके सेनगुप्ता पनागर जबलपुर, रामबाबू देवांगन डिंडौरी, डिंडौरी, विजय राय बासौदा, विदिशा

बीएलओ:

श्रीचंदशेखर सोनी, जिला नीमच, सुस्वाती जैन जिला विदिशा, भोला सिंह बरकड़, जिला डिंडौरी

तैलीया मुनिया जिला झाबुआ, श्रीराम सुमन तिवारी जिला उमरिया, सुरेंद्र मरमिट जिला श्योपुर, सुमित गुप्ता जिला शिवपुरी, राजेश यादव, सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, बालकृष्ण अहिरवार, जिला छतरपुर, रामबहोर कुमार जिला सीधी।

स्वीप पार्टनर विभाग:

आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल।

निबंध प्रतियोगिता:

कुमारी रागिनी डेहरिया, शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर, रजनीश त्रिपाठी शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर, कुमारी रोशनी पटले शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट।

लोगो स्पर्धा:

सुद्रोपदी ठाकुर दमोह, दीपक कारपेंटर नीमच, अभिताभ सिंह परस्ते मैहर

स्लोगन स्पर्धा:

शिवकुमार पाठक इंदौर, ऋषि कुमार त्रिपाठी उमरिया, मनीषा जोशी, इंदौर

शुजालपुर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय महाविद्यालयों के अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत शुजालपुर के जेएनएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 11 करोड़ 17 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू), ऑडिटोरियम का निर्माण करेगी।

उल्लेखनीय है कि शुजालपुर का जेएनएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC ) द्वारा "A" ग्रेड प्रदत्त तहसील स्तर का महाविद्यालय है, जिसमें 6 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *