सिरोही : स्मैक सप्लायर वांछित आरोपी तेलपुर-पिंडवाड़ा से गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए काट रहा था फरारी
सिरोही.
सिरोही जिले की सरूपगंज पुलिस टीम द्वारा स्मैक सप्लायर वांछित आरोपी तेलपुर, पिंडवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगह फरारी काट रहा था। पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशानुसार जिले भर को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त करने की मंशा से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें सरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह एवं कांस्टेबल पुखराज सिंह की टीम द्वारा तेलपुर, पीएस पिंडवाड़ा, जिला सिरोही निवासी गोकुल सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत को तेलपुर, पिंडवाड़ा से दस्तयाब किया गया। पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, इस मामले में अग्रिम जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, गत साल 11 अगस्त 2023 को पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा आरोपी कुलदीप सिंह के कब्जे से अवैध 30 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच सरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह को सौंपी गई थी। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी कुलदीप द्वारा यह स्मैक गोकुल सिंह पुत्र जब्बर सिंह तेलपुर, पीएस पिंडवाड़ा से खरीदना बताया।
इस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज टीम द्वारा आरोपी गोकुल सिंह को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहा था। मुखबिरों एवं तकनीकी टीम की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, पुलिस थाना कोतवाली, पुलिस थाना पिंडवाड़ा एवं पुलिस थाना पालड़ी एम, एसीएसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न मामले दर्ज हैं।