भोपाल में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा, संभागायुक्त व कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
भोपाल
देश आज 75वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।स्कूल-कालेजों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। शासकीय व निजी कार्यालयों, संस्थाओं, चौक-चौराहों पर झंडावदन किया जा रहा। वहीं पार्क एवं कालोनियों में भी गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सुबह साढ़े सात बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। संभागायुक्त कार्यालय में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संभागायुक्त डा. पवन शर्मा ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थति थे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का समवेत गायन किया गया।
कलेक्टर ने की यह अपील
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सभी अपने कर्तव्य मार्ग पर आगे बढ़े और बेहतर कार्य करें। साथ ही हम सभी अपने जिले, प्रदेश एवं देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
कमिश्नर डा. शर्मा ने गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं
भोपाल संभाग आयुक्त डा. पवन शर्मा ने नागरिकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई दी है । उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हम सभी अपने नागरिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन कर संभाग को उत्कृष्ट बनाएं। उन्होंने शासकीय सेवकों से कहा है कि हम सभी नागरिकों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित कराएं और लोक सेवा में तत्पर रहें ।
पुलिस कमिश्नर ने किया ध्वजारोहण
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके उपरांत उन्होंने पुलिस परिवार एवं शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में झंडावंदन कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फंदा में मनाया गया गणतंत्र दिवस
महाराणा प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फंदा में जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए और विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, जिला सदस्य अनिल हाडा, ए सी ओ यादव , हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ शंकर लाल पासे, यू पी शुक्ला, संतोष अग्रवाल, कृपाल सिंह सोलंकी, सतनारायण शर्मा, हिमांशु जैन, अजब गौर एवं स्कूल के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।