September 23, 2024

Rajasthan News: प्रदेश में नौ आईपीएस अफसरों के तबादले, संजय अग्रवाल होंगे खुफिया विभाग के एडीजी

0

जयपुर.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अफसरों को सम्मानित करने के बाद देर रात भजनलाल सरकार ने कुछ बड़े आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें संजय अग्रवाल को सबसे महत्वपूर्ण एडीजी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक विभाग ने देर रात आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नए स्थान पर अपनी सेवाएं देने के लिए कहा है।

इसी साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले एस. सेंगाथिर का नाम भी इन तबादलों में शामिल है। उन्हें एडीजी से हटाकर अब संजय अग्रवाल की जगह एडीजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।
 

देखें IPS अफसरों के तबादले की लिस्ट ———

1. संजय अग्रवाल- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर के स्थान पर इन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलीजेंस) बनाया गया है।

2. आनन्द कुमार श्रीवास्तव- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान के स्थान पर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है।

3. संजीब कुमार नर्जरी- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्युनिटी पुलिसिंग के स्थान पर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक बनाया गया है।

4. विशाल बंसल- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन के स्थान पर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

5. विजय कुमार सिंह- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं के स्थान पर, ATS और SOG का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है।

6. एस सेंगाथिर- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेंस को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

7.  रूपिन्दर सिंघ- महानिरिक्षण पुलिस, भरतपुर रेंज के स्थान पर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जेल की जिम्मेदारी दी गई है।

8. भूपेन्द्र साहू- महानिरीक्षक पुलिस, जेल के स्थान पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं की जिम्मेदारी दी गई है।

9. डॉ. बी. एल. मीणा- महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर के स्थान पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्युनिटी पुलिसिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed