November 24, 2024

Bihar Transfer Posting : राजद के विभाग का तबादला अटका था, सीएम की मिली हरी झंडी; एक साथ 478 सीओ-आरओ ट्रांसफर

0

पटना.

बिहार में सरकार कितनी स्थिर या अस्थिर है, यह अभी अटकलों पर आधारित है। कभी यह बात आ रही है कि नीतीश कुमार शनिवार को ही इस्तीफा दे रहे हैं और रविवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है तो कभी सबकुछ अफवाह करार दिए जाने के आसार भी उभर रहे हैं। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी नीतीश कुमार सरकार ने सरकारी कामकाज सुचारू रखा।

शुक्रवार शाम पहले आईएएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ। फिर उससे भी बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ। अब, शनिवार को सुबह-सुबह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का चर्चित तबादला आदेश जारी हुआ। यह विभाग राष्ट्रीय जनता दल के पास है। इसके मंत्री कुछ समय पहले तक यह विभाग राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के पास था। पिछले साल राजस्व अधिकारी और अंचलाधिकारी स्तर के बड़े तबादला आदेश को जारी होने के बाद भी सीएम ने रद्द कर दिया था। अब भी मंत्री राजद के ही हैं। संशोधित सूची गई थी, जिसे सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखा दी। एकमुश्त 478 अंचलाधकारियों और राजस्व अधिकारियों का तबादला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *