September 24, 2024

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम ने यात्री के पास से जब्त किया 1 किलो 233 ग्राम सोना

0

इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के बिस्किट के साथ एक यात्री को पकड़ा है। यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से इंदौर आया था। उसने सीट के नीचे सोने के बिस्किट रख लिए थे। पकड़ाया गया यात्री राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है। गिरफ्तार यात्री का नाम दीपचंद है।

कस्टम विभाग को यात्री दीपचंद के पास से 1 किलो 233 ग्राम सोने के बिस्किट मिले हैं। जब्त सोने की मार्केट वैल्यू 64.76 लाख से ज्यादा है। दीपचंद ने इसी विमान में दिल्ली जाने के लिए भी बुकिंग कराई थी। खास बात यह कि यात्री दुबई से जिस सीट पर इंदौर आया था। उसने वहीं सीट इंदौर से दिल्ली जाने के लिए भी बुक कराई थी। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई, जिसके बारे में कस्टम विभाग ने सोमवार को खुलासा किया।

दुबई से इंदौर आया तो नहीं मिला सोना
दुबई से जब फ्लाइट इंदौर आती है तो उसमें आने वाले हर यात्री की जांच होने के साथ ही फ्लाइट की भी जांच होती है। जिसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों को विमान में बैठने की अनुमति दी जाती है। लेकिन दुबई से आकर इंदौर में उतरे विमान के यात्रियों की जब एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने पूरी तरह से जांच की तो कुछ नहीं मिला। लेकिन बाद में इंटेलिजेंस की सूचना पर विमान की जांच की तो सोना पकड़ में आया। यह फ्लाइट रात 9 बजे डोमेस्टिक फ्लाइट के रुप में इंदौर से दिल्ली जाती है।

शरीर में सोना छिपाने के शक में किया एक्सरे
एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने जब यात्रियों की जांच में कुछ नहीं पाया तो विमान की जांच की जिसमें यात्री की सीट के नीचे सोने के बिस्किट बरामद हुए। जिस पर टीम ने दीपचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं शरीर में सोना छिपाकर लाने की शंका के चलते एक्स रे सहित अन्य जांच कर कस्टम टीम ने यात्री दीपचंद सहित पूरे केस को डीआरआई को सौंप दी है।

एक ही सीट बुक कराने पर पकड़ाया तस्कर
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि यात्री को लेकर कस्टम के पास पहले से ही सूचना थी। दरअसल, कस्टम को इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के साथ ही दुबई से इंदौर और इंदौर से दिल्ली जाने के लिए एक ही सीट बुक कराने पर शक हुआ था। जिससे कस्टम के कान खड़े हो गए और विमान के इंदौर में उतरने के बाद टीम ने यात्रियों की जांच के बाद सीट की जांच कर दीपचंद को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *