November 23, 2024

भरतपुर: जमीन के विवाद में 18 वर्षीय युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

0

भरतपुर.

भरतपुर शहर के चिकसाना थाना क्षेत्र के सूती फुलवर गांव में 27 जनवरी को सोनू नामक युवक से उसी के ही रिश्तेदार मुकेश सुरेश रामबाबू बच्चू सिंह ओमवती और श्यामू कृपाल सहित आदि लोगों ने लाठी डंडों और अवैध हथियार लेकर आए और जमीन को कब्जा दिलाने को लेकर सूरजमल सहित उसके पुत्र सोनू के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में मुकेश ने अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए सोनू को गोली मार दी।

घटना के बाद घायल हुए सोनू को उसके परिजन जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के पिता सूरजमल ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। फायरिंग जैसी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर टीम गठित की गई, इसके बाद पुलिस ने सुरेश बच्चू सिंह ओमवती तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *