November 24, 2024

शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती के साथ थाने में की अभद्रता, दोषी पुलिसकर्मी निलंबित

0

जयपुर.

मामला जिले के नोखा थाने का है, जहां छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ नोखा थाने में शिकायत करने पहुंची युवती को थाने में पुलिस कर्मियों की भद्दे सवाल झेलने पड़े। पहले तो थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने भद्दी फब्तियां कसीं फिर युवती के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवती के साथ थाने में हो रही इस घटना का जब जब एक होमगार्ड ने विरोध किया तो इन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।

थाने में मौजूद हवलदार व सिपाही ने न सिर्फ उसके साथ बदतमीजी की, बल्कि उसकी लज्जा-भंग करने की भी कोशिश की। इसी दौरान थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे होमगार्ड के जवान ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि हवलदार व सिपाही उस वक्त नशे में थे। हालांकि बीच-बचाव करने वाला होमगार्ड भी मेडिकल परीक्षण में नशे में मिला। इस संबंध में नोखा थाने में पुलिस कर्मचारियों और छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। थाने में छेड़छाड़ की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एक्शन लेते हुए नोखा थाने के हवलदार व एक सिपाही को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि एसएचओ को लाइन हाजिर किया है। घटना शनिवार की है, जब युवती राठी स्कूल मैदान में चल रहे मेले में गई थी। मेले में झूले से उतरते समय बजरंगलाल जाट नाम के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अगवा करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला।

पीड़ित युवती देर रात नोखा थाने में बजरंग के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची तो थाने में मौजूद हवलदार सागर चौधरी और सिपाही विक्रम सिंह ने शिकायत दर्ज करने की बजाय युवती के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान होमगार्ड चुन्नीलाल थाने में ड्यूटी की हाजिरी लगाने पहुंचा। उसने जब पुलिस कर्मचारियों की हरकत का विरोध किया, तो दोनों पुलिसवालों ने होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की की। घटना के बाद होमगार्ड के जवान व अधिकारी थाने के सामने इकट्ठा हो गए और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *